सिवान नवनिर्वाचित सांसद का स्वागत व अभिनंदन किया गया।

1 year ago 614
ARTICLE AD BOX

सारण। गड़खा सिवान के नवनिर्वाचित सांसद  विजय लक्ष्मी कुशवाहा का आईएम पटना से सिवान आगमन को लेकर शुक्रवार की सुबह एनडीए कार्यकर्ताओ ने गड़खा के बसंत, कदना, गरख़ा ,भैंसमारा नहर के पास  जेडीयू के प्रदेश सचिव अवधेश राजभर के नेतृत्व में एनडीए के  सैकड़ों कार्यकर्त्ताओ ने सिवान लोकसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित एनडीए जेडीयू सांसद श्रीमती विजय लक्ष्मी कुशवाहा एवं सांसद प्रतिनिधि रमेश कुशवाहा को फूल माला बुके देकर सम्मानित किया गया।राहुल सिंह, उमा सिंह, अजय कुमार शर्मा, विजय सिंह,सोनू दांगी,राम बच्चन शाह, तेज नारायण सिंह, डॉ अवध कुमार राय, पप्पू राजभर, हरिनाथ शाह,बब्लू दास, मुनुचुन शाह, धर्मेंद्र यादव,मित्ररंजन, मुन्ना राज भर आदि लोग उपस्थित थे।