ग़रखा में दिखा बंदी का असर, एनडीए कार्यकर्ताओं ने कराया शहीद चौक पर बंद।

1 month ago 302
ARTICLE AD BOX

दरभंगा में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की माता जी के सम्मान में महागठबंधन के मंच से अभद्र भाषा और गाली-गलौज किए जाने के विरोध में आज ग़रखा में बंदी का व्यापक असर देखने को मिला।

पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी के नेतृत्व में ग़रखा शहीद चौक पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए बंद का आयोजन कराया। स्थानीय दुकानदारों को इसके लिए कल संध्या माइकिंग कर सूचना दी गई थी।

इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित रहे —

रमदयाल शर्मा (विधानसभा प्रभारी ग़रखा), इंद्र राय, श्रीनिवास सिंह, सर्वेश्वर कुमार, अजय मांझी, धरजय सिंह, राजेश सिंह, नीलम राम भारती, नजरें इमाम, रामेश्वर सिंह, सोनू सागर, विजय सिंह मुखिया, निक्की सिंह, आनंद कुमार समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व आमजन।