ARTICLE AD BOX
नबड़हरा/कोईलवर।भोजपुर।थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर सोमवार को दोपहर 3:30 बजे पटना से बाबू जगजीवन राम की पुण्यतिथि पर भोजपुर के चंदवा जाने के क्रम कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम को कांग्रेस नेत्री रीता सिंह के नेतृत्व में कोईलवर मनभावन होटल के समीप भव्य स्वागत किया गया। तथा कोईलवर सिक्स लेन पुल के समीप रंजीत कुमार ने भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ अपने नेता का स्वागत किया। मनभावन होटल के समीप सैकड़ो की तादाद में जूटे बड़हरा विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने बैंड बाजा के साथ अंग वस्त्र तथा माला पहनकर भव्य स्वागत किया।स्वागत के दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने बताया कि वोट पुनरीक्षण कार्यक्रम गरीबों के वोट को काटने का साजिश है। कांग्रेस नेत्री रीता सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए एक योजना माई बहीन मान योजना लेकर आई और कांग्रेस पार्टी कि जहां-जहां सरकार है वहां-वहां महिलाओं को सशक्त करने के लिए इस योजना को लागू किया है।