जिलास्तरीय जांच टीम ने जिले में दर्ज शिकायतों को लेकर सीएचसी मशरक का किया निरीक्षण।

4 months ago 664
ARTICLE AD BOX

मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य का जिलास्तरीय जांच टीम ने शुक्रवार को विभिन्न दर्ज कराई गई अनियमितताओं को लेकर जांच-पड़ताल की। जांच टीम में जिलास्तरीय मलेरिया पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह और एनसीडीओ डॉ रत्नेश्वर प्रसाद सिंह ने शिकायतकर्ताओं की उपस्थिति में विभिन्न बिंदुओं पर जांच पड़ताल की। जिला मलेरिया पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि जिले में सीएचसी मशरक के बारे में विभिन्न बिंदुओं पर दर्ज कराई गई शिकायतों पर जांच के वे पहुंचे हैं और उनके द्वारा गहनता से जांच पड़ताल की गयी उन्होंने कहा कि जो भी जांच रिपोर्ट होंगी वह जिले को सौंप दी जाएंगी। आपकों बता दें कि बीते सप्ताह पहले भी सीएचसी मशरक में विभिन्न लोगों के द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों पर भी राज्यस्तरीय जांच टीम में उप सचिव स्वास्थ्य के द्वारा जांच की गयी हैं। आपकों बता दें सीएचसी मशरक में चिकित्सक के ड्यूटी से गायब रहने समेत विभिन्न अनियमितता के बिंदुओं पर शिकायत दर्ज कराई गई है। जिसकी जांच-पड़ताल हो रहीं हैं।