ARTICLE AD BOX
आज दिनांक 23.07.2025 को केन्द्रीय चयन पर्षद सिपाही भर्ती द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं कदाचारमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु सारण पुलिस द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों पर व्यापक स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
परीक्षा के सफल संचालन हेतु सभी केंद्रों पर पुलिस बल की सक्रिय तैनाती सुनिश्चित की गई है। इसके साथ ही, वरिष्ठ पुलिस पदाधिकारीगण स्वयं लगातार भ्रमणशील रहकर परीक्षा प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं तथा विभिन्न साइबर कैफे, सक्रिय शिक्षण संस्थान, फोटोकॉपी की दूकान आदि स्थानों पर फर्जीवाड़ा गिरोह के विरूद्ध औचक छापामारी / विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिससे समूचे जिले में परीक्षा शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से आयोजित की जा रही है।
इसी क्रम में जिलाधिकारी, सारण एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा भी जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, सीसीटीवी निगरानी एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को कदाचारमुक्त एवं पारदर्शी परीक्षा हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सुधि जनमानस से अपील है कि किसी भी प्रकार की अफवाह अथवा अनुचित गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस अथवा जिला नियंत्रण कक्ष हेल्पलाइन नं0-9031036406 को दें। कृपया सूचना दें, सहयोग करें...