जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने जिला के सभी मतदाताओं से किया अपील।

2 days ago 142
ARTICLE AD BOX

- जिला के सभी पंचायतो में जदयू ने मतदाता जागरूक साइकिल रैली निकाली।

-सुबह 6:00 से 8:00 के तक निकाली गई जागरूकता साइकिल रैली।

जिला से लेकर प्रखंड पंचायत बूथ स्तर तक के जदयू कार्यकर्ता मतदाता जागरूकता साइकिल रैली में हुए शामिल

मढ़ौरा (ससु) प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के निर्देश पर जिले के सभी पंचायत में समर्पित कार्यकर्ता साथियों के साथ मतदाता जागरूकता साइकिल रैली निकाली गई जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने मढ़ौरा नगर पंचायत में मतदाता जागरूक साइकिल रैली में भाग लिया जदयू जदयू जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कहा कि किमतदाता जागरूक रैली निकालने का मुख्य उद्देश्य है कि एक भी मतदाता छूटे नहीं फर्जी मतदाता जुटे नहीं इस संबंध में पार्टी निरंतर सभी पंचायत वार्ड बूथ स्तर पर मतदाताओं के बीच में जाकर जागरूक कर रही है इसी क्रम में आज जिले के सभी पंचायत में पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में मतदाता जागरूक साइकिल रैली निकाली गई पार्टी के बीएलए को निर्देशित किया गया है कि बीएलओ को सहयोग करेंगे मुख्य रूप से संजय गिरी गामा सिंह, संदेश महतो, अरशद परवेज मुन्नी,सुधाकर भारद्वाज,कुसुम देवी, ईo प्रभास शंकर,बृजेश कुमार ,रामबाबू सिंह,अनिल सिंह अजय प्रसाद,रियाजउद्दीन मंसूरी,दिवाकर चौबे, रमेश किशन कुशवाहा,चांदनी कुशवाहा,संजय सिंह चंदन मिश्रा सभी विधानसभा प्रभारी,प्रखण्ड अध्यक्ष,पंचायत अध्यक्ष एवं समर्पित कार्यकर्ता साथी सम्मिलित रहे