ख्वासपुर ओपी पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला।

1 year ago 440
ARTICLE AD BOX

बड़हरा।भोजपुर।प्रखंड के ख्वासपुर ओपी पुलिस ने दर्जनों पदाधिकारी व सैप जवानों के साथ अगले महीने लोकसभा चुनाव मे सुरक्षा व शांति व्यवस्था को लेकर विभिन्न गांव तथा ग्रामीण गंगा दियरा इलाके में फ्लैग मार्च किया।

उस दौरान ओपी पुलिस ने विभिन्न गंगा नदी के दियरा इलाके गांव सरबु सिंह के टोला, नवका टोला, महुली, जानकी बाजार सहित अन्य कई गांव मे भ्रमण किया।साथ ही मे ओपी प्रभारी चंदन भगत ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर प्लैग मार्च किया गया।पुलिस के फ्लैग मार्च से असमाजिक तत्वों व हुड़दंगियों,शराब तस्करों में हड़कंप व्याप्त हो गया है।फ्लैग मार्च मे ओपी प्रभारी चंदन भगत सहित अन्य कई सैप के जवान शामिल हुए थे।