सीबीएसई 10वी में आयुष ने मारी बाजी,86% लाके परिवार को किया गौरवान्वित।

5 months ago 730
ARTICLE AD BOX

सारण।छपरा चांदमारी रोड के आयुष राज ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित 10वीं कक्षा की परीक्षा में 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अभिभावक एवम समाज का नाम रोशन किया है।

डाककर्मी शम्भू तिवारी के पुत्र आयुष राज ने अपने अनुशासन, मेहनत और शिक्षकों एवम बड़े भाइयों के मार्गदर्शन से यह उत्कृष्ट परिणाम हासिल किया।आयुष ने गणित, विज्ञान,अंग्रेजी और सामाजिक विज्ञान में विशेष रूप से उच्च अंक प्राप्त हुए।

डाककर्मी शम्भू तिवारी ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह सब निरंतर परिश्रम और स्वाध्याय से संभव हुआ है। आयुष के बड़े पिता अधिवक्ता दिलीप कुमार तिवारी ने कहा कि यह सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्वरूप है और यह दर्शाती है कि समर्पण और नियमित अध्ययन से कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।आयुष के इस सफलता पे घर में काफी खुशी का  लहर है।उनके पैतृक निवास रामपुर पकड़ी में उनके दादी ललिता देवी, बड़ी मां बेबी तिवारी,भाई अमन राज,आलोक राज एवम अंकित सहित शुभचिंतकों का बधाई दे रहे है।