साहित्यिक नकल की जांच के लिए जयप्रकाश विश्वविद्यालय में बनाई गई समिति

1 year ago 221
ARTICLE AD BOX

छपरा। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत साहित्यिक नकल की जांच और उसे रोकने से संबंधित कार्यों के सुचारू ढंग से संपादन हेतु माननीय कुलपति प्रो. परमेंद्र कुमार बाजपेई द्वारा एक समिति का गठन किया गया है। इससे सम्बन्धित कार्यालय-आदेश कुलसचिव महोदय प्रो. रणजीत कुमार द्वारा आज जारी कर दिया गया है।

इस समिति में प्रो. सुरेंद्र कुमार गुप्ता, अध्यक्ष, अर्थशास्त्र विभाग को समन्वयक बनाया गया है। वहीं, डॉ धनंजय आजाद, सहायक परीक्षा नियंत्रक, डॉ अनमोल ठाकुर, सहायक प्राध्यापक, जगदम महाविद्यालय, डॉ रविप्रकाश नाथ त्रिपाठी, सहायक प्राध्यापक, राजेंद्र महाविद्यालय, श्री राकेश कुमार सिंह, पुस्तकालयाध्यक्ष, केंद्रीय पुस्तकालय तथा श्री मृणाल चन्द्र, पुस्तकालयाध्यक्ष, केंद्रीय पुस्तकालय को सदस्य बनाया गया है।