शौच करने गयी अनसूचित जाति की नाबालिग से दुष्कर्म,एक आरोपी गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी

1 year ago 201
ARTICLE AD BOX

सारण।मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के एक गांव में शौच के लिए घर से निकली अनुसूचित जाति की नाबालिग से आधा दर्जन युवकों ने बुधवार की रात दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। 16 वर्षीय अनूसूचित जाति की नाबालिग मशरक के एक गांव की रहने वाली है और शौच के लिए घर से थोड़ी ही दूरी पर गयी थी कि आधा दर्जन युवकों ने उसे दबोच लिया और उसका मुह कपड़े से बंद कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना की सूचना मिलने पर थाना पुलिस ने नाबालिग को पुलिस अभिरक्षा में सीएचसी मशरक में भर्ती कराया जहां से चिकित्सक ने मेडिकल के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया और थाना पुलिस ने पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया और मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष धनंजय राय ने बताया कि घटना सामने आई है मामले में जांच पड़ताल की जा रही है वहीं एक को गिरफ्तार किया गया है वहीं अन्य के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। परिजनों ने बताया कि घटनास्थल से एक मोबाइल जो आरोपी का गिरा था उसे पुलिस को सौप दिया गया है।