शिव शक्ति धाम में वृक्षारोपण का हुआ कार्यक्रम - अरुण पुरोहित धर्म प्रचारक।

3 months ago 589
ARTICLE AD BOX

विश्व हिंदू परिषद धर्म प्रसार के अंतर्गत आज बुद्ध पूर्णिमा पखवाड़ा के अवसर पर सारण जिले का गौरव शिव शक्ति धाम गोबरही मांझी में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक अजय कुमार सिंह ने रुद्राक्ष एवं बेल सहित कई फलदार पौधे उपलब्ध कराए । आज वृक्षारोपण कार्यक्रम में अरुण पुरोहित धर्म प्रचारक शिव शक्ति धाम के संस्थापक विजय कुमार सिंह एवं अजय कुमार सिंह, विकास कुमार गुप्ता भाजपा नेता, समाजसेवी अनिरुद्ध सिंह विनोद कुमार सिंह सारण आईटीआई, संजीव कुमार ,मनिन्द्रनाथ सिंह सहित दर्जनों लोग लोगों ने सहयोग किया इस अवसर पर अरुण पुरोहित धर्म प्रचारक ने बताया कि एक वृक्ष 10 पुत्र समान होते हैं और उपस्थित सभी लोगों से पौधे के संरक्षण का संकल्प कराया ।