मांझी थानानतर्गत छापामारी कर 523 लीटर अंग्रजी शराब बरामद कर 01 महिला अभियुक्त गिरफ्तार।

10 hours ago 105
ARTICLE AD BOX

दिनांक-04.07.25 को ग्राम डुमाईगढ़ में शराब बिक्री एवं परिवहन के लेकर प्राप्त आसूचना पर त्वरित कार्रवाई कर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में 01 महिला अभियुक्त को उनके घर में रखे 295.300 ली0 अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार महिला अभियुक्त से उक्त शराब के बारे में पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि शराब कारोबारियों द्वारा उक्त शराब को रखा गया है तथा इसके बदले उनको शराब कारोबारियों से कुछ पैसा मिलता है। तत्पश्चात महिला अभियुक्त एवं जप्त शराब को थाना लाया जा रहा था। इसी क्रम में शराब बिक्री के दूसरी आसूचना पर ग्राम ताजपुर परती में छापामारी कर 227. 700 ली० अंग्रजी शराब बरामद किया गया है।

इस संबंध में महिला सहित 08 अभियुक्तों के विरूद्ध मांझी थाना कांड सं0-250/25, दिनांक-04.07.25, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम दर्ज किया गया है। कांड में संलिप्त अन्य शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी जारी है।

- गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-

1. 01 महिला अभियुक्त ।

- जप्त / बरामद सामानों की विवरणी:-

1. अंग्रजी शराब-523 ली०।

- टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी :-

थानाध्यक्ष, मांझी थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी।