ARTICLE AD BOX
- अनुमण्डल पदाधिकारी छपरा सदर एवम जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण के संयुक्त निर्देश के आलोक में स्काउट और गाइड ने की सहायता।
छपरा:-- भारत स्काउट और गाइड सारण की टीम ने प्रसिद्ध धनी धर्मनाथ मंदिर में शिविर आयोजित कर सावन माह के प्रथम सोमवारी के अवसर पर श्रद्धालुओं की सेवा तथा सहायता की।अनुमण्डल पदाधिकारी छपरा सदर एवम जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण के संयुक्त निर्देश के आलोक में स्काउट और गाइड को प्रतिनियुक्त किया गया।जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण ने बताया कि जिला संगठन आयुक्त(स्काउट)अमन राज के नेतृत्व में डिस्ट्रिक्ट ओपन टूप के 30 स्काउट और गाइड ने भाग लिया।
जिला संगठन आयुक्त(स्काउट)अमन राज ने बताया की भारत स्काउट गाइड की पहचान सेवा और सहायता है,उन्होंने कहा कि सावन माह का प्रथम सोमवारी के मौके पर भीड़ के दौरान श्रद्धालुओं की कई तरह की परेशानियां होती है। इसको ध्यान में रखते हुए स्काउट और गाइड को प्रतिनियुक्त किया गया है। जिसमें स्काउट और गाइड के स्वयंसेवकों के द्वारा भीड़ नियंत्रण तथा श्रद्धालुओं को जलाभिषेक करने और जलाभिषेक करने के बाद मंदिर से सुरक्षित बाहर निकलवाने में सहयोग किया गया।
शिविर में डिस्ट्रिक ओपन ट्रूप के स्काउट मास्टर प्रणव,आशुतोष,सोनू के देख रेख में स्काउट विक्की,सुमित,विवेक,गोलू,हर्षित,शुभम,गाइड अमृता,आस्था,नंदनी,मुस्कान,खुशी,रीतिका, सौम्या सहित 30 स्काउट और गाइड के स्वयंसेवक सेवा दिए।