भाई भतीजा नाता है भारत के मतदाता हैं सबका यह अरमान है 6 नवंबर को करना मतदान है।

1 week ago 174
ARTICLE AD BOX

छपरा।बिहार विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा के बाद मतदाताओं में मतदान को लेकर उत्सुकता देखी जा रही है। सारण जिले में आगामी 6 नवंबर को मतदान होना है, इस मतदान में मतदाताओं की भागीदारी को लेकर शिक्षा विभाग, बाल विकास परियोजना, पीडीएस सहित कई विभागों के द्वारा लगातार मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।

- आंगनबाड़ी कार्यक्रताओं ने निकाली जागरूकता रैली।

शुक्रवार को इसुआपुर के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर सीडीपीओ के नेतृत्व में जन जागरूकता अभियान चलाया गया। सेविका एवं सहायिका द्वारा रैली निकालते हुए मतदाताओं से आगामी 6 नवंबर को अपने मतदान केंद्र पर जाकर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया गया। 

- विद्यालयों में क्विज और चुनावी पाठशाला का हुआ आयोजन।

वहीं अमनौर के हरि जी उच्च विद्यालय अपहर, उच्च माध्यमिक विद्यालय ढोलाही कैथल, उच्च माध्यमिक विद्यालय अमनौर कल्याण में साइकिल रैली तथा तरैया के नेपाल सिंह उच्च विद्यालय और उच्च माध्यमिक विद्यालय कक्षा में चुनावी पाठशाला, परसा के उच्च माध्यमिक विद्यालय शोभेपुर में प्रभात फेरी, तरैया के पोखरेरा उच्च विद्यालय में क्विज प्रतियोगिता, उत्क्रमित मध्य विद्यालय आतानगर, खोभारी साह उच्च विद्यालय, उच्च विद्यालय सहवा, उच्च माध्यमिक विद्यालय सिसवा में प्रभात फेरी निकली गई। 

वहीं गड़खा प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय महमदा, उच्च विद्यालय गरखा, सदर प्रखंड के कई विद्यालयों से में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कर जागरूकता अभियान चलाया गया।