बबुरा बाजार मे आगलगी से दो दुकानो मे हजारो रूपये की संपति जलकर खाक।

1 year ago 269
ARTICLE AD BOX

बड़हरा।भोजपुर।थाना क्षेत्र के बबुरा बाजार स्थित दोपहर मे दो दुकानो मे आगलगी से हजारो रूपये का संपति जलकर खाक हो गया है।पीड़ित दुकनदार अजीत साव दोपहर मे सिंघाड़ा बना रहे थे।जहां आग की तिल्ली उड़कर कर्कट के रूम में पकड़ लिया और मिठाई सहित अन्य कई सामग्रियां जल कर स्वाहा हो गया।वही इस आग की लपटे से दूसरा सब्जी के दुकान मे आग लग गई।जिसमे हजारो रूपये की सब्जी बर्बाद हो गया है।सब्जी दुकनदार सरोज महतो का बताया गया है।आगलगी के घटना समय स्थानीय लोगों ने चापाकल पानी से जैसे तैसे आग पर काबू पाया।दोनो पीड़ित दुकनदार गरीब परिवार से आते थे।जो की एक मिठाई दुकान दूसरा सब्जी दुकान चलाकर परिवार के भरण पोषण करते थे।इस घटना के बाद दोनो दुकनदारो के समकक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गया है।