बड़हरा रामपुर आग लगने से गेहूं की खड़ी फसल जलकर स्वाहा।

1 year ago 269
ARTICLE AD BOX

बड़हरा।भोजपुर। थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में हार्वेटर से गेहूं के खड़ी फसल की कटनी करते वक्त अचानक आग लगने से किसान रामगोविन्द सिंह के खेत में लगी लगभग एक बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।मिले जानकारी के अनुसार हार्वेस्टर खेत के ऊपर से जा रहे ग्यारह हजार वोल्ट वाले बिजली प्रवाहित तार से जा टकराई। जिससे अचानक निकली चिन्गारी से खेत में आग धू-धूकर जलने लगी। जो देखते ही देखते विकराल रूप पकड़ लिया। जिसमें खेत के गेहूं की फसल पूर्ण रूप से जलकर राख हो गई। हालांकि हार्वेस्टर बाल-बाल बच गई। साथ ही ग्रामीणों की तत्परता से आग पर काबू पाया जा सका , जिससे अगल-बगल के किसानों की खेत भी बाल-बाल बचाई जा सकी। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड दस्ता घटनास्थल पहुंची। जिसने आग लगे स्थानों पर पानी का छिड़काव किया, ताकि फिर से आग न पकड़ ले। अगलगी की इस घटना में पीड़ित रामगोविन्द सिंह को काफी क्षति झेलनी पड़ी है।