थीमेटिक प्रतियोगिता विज्ञान प्रदर्शनी मेला का हुआ आयोजन।

10 months ago 673
ARTICLE AD BOX

सारण।कला संस्कृति एवं युवा विभाग, नेहरू युवा केंद्र सारण छपरा, लोकनायक जयप्रकाश प्रौद्योगिकी संस्थान छपरा के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक - 04.10.2024 को जिला युवा उत्सव 2024-25 के अंतर्गत थीमेटिक प्रतियोगिता विज्ञान प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया। इसका विषय विज्ञान और प्रौद्योगिकी था।

 (Innovation in Science and Technology- Science  Mela)में नवाचार एवं युवा कृति के अंतर्गत हस्तशिल्प, टेक्सटाइल, कृषि उत्पाद के विषय पर प्रदर्शनी मेला का आयोजन किया गया। 

    मुख्य अतिथि के रूप में जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर परमेंद्र कुमार बाजपेई द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी डॉ विभा भारती जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, इस कार्यक्रम के समन्वयक के रूप में जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र सारण छपरा सुश्री रश्मि शबनम गुप्ता, संस्था के डीन अकाडेमिक्स डॉक्टर अभिषेक शर्मा,असिस्टेंट प्रोफेसर एवं कार्यक्राम संयोजक अभिषेक कुमार पासवान, असिस्टेंट प्रोफेसर एवं सहायक संयोजक श्रीमती सोनिया रोहिल्ला एवं आदि गणमान्य की उपस्थिति रही।

    इस विज्ञान प्रदर्शनी एवं शिल्प मेला के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आए विजेता को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता के विजेता के प्रथम स्थान पर आए विजेता को राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त होगा।