छपरा में अपराधियों के हौसले बुलंद,अहले सुबह गोली मारकर दो वकीलों की हत्या।

1 year ago 219
ARTICLE AD BOX

छपरा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां मुफस्सिल थाना अंतर्गत निवासी रामअयोध्या राय(उम्र 62 वर्ष सुनील राय (उम्र 37 वर्ष) , दोनों पिता पुत्र मोटरसाइकिल से व्यवहार न्यायालय छपरा जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में घात लगाए अपराधियों ने अंधाधुंध फा*यरिंग कर दी जिसमें पिता पुत्र दोनों वकीलों की मौके पर ही मौ*त हो गई। 

ह*त्या की घटना के बाद शव को सदर अस्पताल छपरा लाया गया जहां ह*त्या की खबर सुनते हैं व्यवहार न्यायालय के वकील भी वहां पहुंचे और स्थानीय प्रशासन से अपराधियों को गिरफ्तार करने और मुआवजा दिलाने का मांग करने लगे। 

घटना का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है FIR की प्रक्रिया चल रही है वही सारण डीएसपी ने बताया कि 2 लोगो की गिरफ्तारी हुई और शेष अपराधियों की  जल्द से जल्द होगी।