खवासपुर पास्को एक्ट के तहत तीन आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार।

1 year ago 235
ARTICLE AD BOX

बड़हरा।भोजपुर।प्रखंड अंतर्गत  ख्वासपुर थाना क्षेत्र के कचहरी टोला गांव में पुलिस ने एक ही कांड के तीन अलग-अलग आरोपियों के घर पर मंगलवार को गांव वालों को माइक से जानकारी देकर इश्तेहार चिपकाया।बताते चलें की एफआईआर दर्ज कांड संख्या - 664/21 में पास्को एक्ट तथा आर्म्स एक्ट समेत कई धाराओं के आरोपी मिथुन यादव, विशाल यादव तथा विक्की यादव के घर पर इश्तेहार चिपकाया। इस मामले ख्वासपुर थाना प्रभारी चंदन भगत ने बताया कि आरोपी कोर्ट में सरेंडर नहीं करते तो जल्द ही कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।पुलिस के इस कारवाई से इस कांड मे फरार चल रहे आरोपितों मे हड़कंप व्याप्त हो गया है।

बड़हरा खवासपुर थाना कांड संख्या 664/21 धारा 147 341 323 325 376 379 504 506 भारतीय दंड विधान एवं 4/8 पोक्सो एक्ट एवं 27 आर्म्स एक्ट के   प्राथमिक अभियुक्त (1)विक्की यादव पिता राजदेव यादव (2)मिथुन यादव पिता बुल्लू यादव (3)विशाल यादव पिता स्वर्गीय टेजन यादव तीनों सकीम कचहरी के टोला थाना खवासपुर जिला भोजपुर के घर पर विधिवत इश्तिहार चिपकाए गया है।