कोपा थानान्तर्गत दहेज हत्याकांड के मुख्य आरोपी को किया गया गिरफ्तार।

8 hours ago 118
ARTICLE AD BOX

दिनांक-04.07.25 को कोपा थाना को सूचना प्राप्त हुई कि थानान्तर्गत ग्राम-रेवाड़ी में एक महिला को उसके पति के द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित कर हत्या कर देने की घटना कारित की गयी। इस संबंध में त्वरित कार्रवाई करते हुए कोपा थाना द्वारा मृतिका के परिजन के साथ ग्राम रेवाड़ी पहुँचकर मृतिका के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया तथा घटना कारित करने वाले आरोपी को पकड़ कर थाना लाया गया। तत्पश्चात मृतिका के परिजन के लिखित आवेदन के आधार पर कोपा थाना कांड सं0-168/25, दिनांक 04.07.25, धारा-80(2) बी०एन०एस० दर्ज कर पकड़ाये अभियुक्त को गिरफ्‌तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

- गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-

1. सोनू कुमार बैठा, पिता-गौतम बैठा, साकिन-रेवाड़ी, थाना-कोपा, जिला-सारण।

- टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी :-

थानाध्यक्ष कोपा थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी / कर्मी।