कोईलवर थाना प्रांगण में ईद,छठ रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक की गई।

1 year ago 530
ARTICLE AD BOX

कोईलवर।भोजपुर।थाना प्रांगण में रविवार को ईद,छठ रामनवमी जूलुस को लेकर शांति समिति की बैठक की गई।उस दौरान विभिन्न समुदाय के गणमान्य लोग उपस्थित हुए थे।बैठक मे पदाधिकारी लोगो ने कहा कि चुनाव मे आचार संहिता लागू है इसका ख्याल रखते हुए रामनवमी जूलुस यात्रा में डीजे बजाने, अवैध हथियार,धार्मिक के खिलाफ नारा नहीं लगाया जाएगा।और शांतिपूर्ण ढंग से दोनो समुदाय को अपने अपने पर्व को मनाने की अपील की।तथा सीओ, डीएसपी रंजीत कुमार सिंह, इंस्पेक्टर संजीव कुमार तथा थाना प्रभारी नरोतम चंद्र ने बताया कि दोनो समुदाय के लोग आपस में शांतिपूर्ण ढंग से पर्व को मनाए।तथा आचार संहिता के खिलाफ जाने पर लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।छठ पर्व व ईद को लेकर गणमान्य लोगों से विचार विमर्श किया।बैठक मे डीएसपी रंजीत कुमार सिंह, इंस्पेक्टर संजीव कुमार, नरोतम चंद्र, सीओ सहित अन्य कई मुखिया, सरपंच,वार्ड पार्षद लोग इस बैठक में उपस्थित हुए थे।