कोईलवर अवैध व ओवरलोडेड बालू लदे 16 ट्रैक्टर जब्त के साथ एक लाइनर दूसरा चालक गिरफ्तार।

1 year ago 459
ARTICLE AD BOX

कोईलवर।भोजपुर।थाना क्षेत्र के मनभावन सड़क समीप से खनन विभाग तथा पुलिस ने ओवरलोडेड बालू लदे ट्रैक्टर को अवैध खनन परिवहन के आरोप मे जब्त किया।साथ ही एक वाहन पासिंग गिरोह के लाइनर तथा दूसरा एक चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।गिरफ्तार दोनों आरोपित छपरा जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शिवनगरी गांव के सुदिश कुमार तथा मुशहरी टोला के गोलू कुमार बताया गया है।पुलिस के मुताबिक सभी जब्त ट्रैक्टर चालक अवैध व ओवरलोडेड बालू लेकर छपरा की ओर जा रहे थे।जहां खनन पदाधिकारी व स्थानीय पुलिस के सूचना मिलते ही 16 ट्रैक्टर जब्त व दो आरोपित को गिरफ्तार किया है।बाकी सभी ट्रैक्टर चालक भागने में सफल रहे।खनन विभाग के सख्त कानूनी कार्रवाई से बालू धंधेबाजों व पासिंग गिरोह मे अफरातफरी के साथ हड़कंप व्याप्त हो गया है।छापेमारी मे खनन पदाधिकारी ,थाना प्रभारी नरोतम चंद्र,दरोगा सुबास मंडल,सुधाकर कुमार सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद थे।