कार्यरत कर्मचारी विनोद कुमार सिंह के दो पुत्र ने कार्यालय में अधिकारियों के साथ किया मारपीट।

1 month ago 505
ARTICLE AD BOX

आज दिनांक 28-06-2025 को छपरा जंक्शन से एक खबर सामने आई जिसमें छपरा जंक्शन के कोचिंग डिपो/गाड़ी प्रकाश के कार्यालय में दोपहर 11 बजे यहां के कार्यरत कर्मचारी विनोद कुमार सिंह(MCM) के दो पुत्र विवेक कुमार सिंह एवं सुरजभान सिंह के द्वारा कार्यालय में आकर वहां कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारीयों के साथ मारपीट किया गया। वहां के इंचार्ज श्री कमलेश कुमार (सीनियर सेक्शन इंजीनियर)डिपो प्रभारी के द्वारा बताया गया कि कार्यालय में आकर गाली गैलौज, हाथा पाई किया गया और जान से मारने की धमकी दी गई साथ ही रेल राजस्व को हानि पहुंचाया गया एवं सरकारी कागज फाड़ा गया। श्री कमलेश कुमार ने अपने बयान में बताया कि रेल कार्य में बाधा उत्पन्न करने के संबंध में स्थानीय जीआरपी थाना में मामला दर्ज करा दिया गया है एवं इसकी सूचना रेल के वरीय अधिकारियों को दी गई है।