एन एच 227 ए राम जानकी पथ पर मशरक में रेल ओवरब्रिज पर फैला बालू दुर्घटना का सबब।

2 months ago 300
ARTICLE AD BOX

मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव अवस्थित मशरक महाराजगंज रेल ओवरब्रिज पर सड़क के दोनों तरफ ट्रकों से गिरे बालू की वजह से दुर्घटना बढ़ गई है। ओवरब्रिज पर सड़क के किनारे गिरें बालू अब और जानलेवा साबित हो रहें हैं। दिन के समय तों बालू दिखने से बाइक सवार दुर्घटना से बच जाते हैं पर रात होते ही इस ओवरब्रिज को पार करना खतरनाक साबित हो रहा है। चैनपुर गांव निवासी रंजीत सिंह ने बताया कि लगातार बालू लदे ट्रकों के आने-जाने से गिरे बालू की मोटी परत लग गई है। जिसकी सफाई न होने के कारण दो पहिया वाहन व आने जाने वालें लोगों को काफी परेशानी हो रही है और दुर्घटना हो रहीं हैं। आस पास के लोगों के लोगों के अनुसार प्रतिदिन वहां बाइक से आने जाने वाले दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। वहीं दिनेश सिंह ने बताया कि मशरक की तरफ से ओवरब्रिज पर चढ़ते ही चढ़ाव पर सड़क टूटकर क्षतिग्रस्त हो गई है‌ जिससे बड़े वाहनों के टूटे सड़क के गढ़े की वजह से भी दुर्घटनाएं हो रही है। स्थानीय सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि इस रास्ते से प्रतिदिन हजारों की संख्या में बालू लदे ट्रकों का आना जाना होता है। पीछे से प्रतिदिन इस सड़क पर बालू गिरता रहता है और सड़क किनारे करीब एक फीट ऊंचाई तक बालू फैल गया है। रात्री के समय चार चक्का वाहन और ट्रकों की वजह से बाइक चालक जैसे ही किनारे आते हैं तो बाइक फिसल कर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। वहीं चैनपुर गांव निवासी दिलीप सिंह ने बताया कि हाईवे सड़कों के किनारे खाली जमीन पर अतिक्रमण दुर्घटना का मुख्य कारण बना हुआ है वहीं हाईवे के किनारे जमीन पर कब्जा कर लेने की वजह से वाहनों को सड़क पर ही खड़ा करना पड़ रहा है वहीं भी दुर्घटना का कारण बन रहा है। वहीं इन सभी मुद्दों पर स्थानीय प्रशासन का कोई ध्यान नहीं हैं।