आरोग्यधाम छपरा ने सिताबदियार मे निःशुल्क चिकित्सा शिविर का किया आयोजन।

2 days ago 88
ARTICLE AD BOX

आज 20/07/25 को आरोग्यधाम छपरा द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन सिताबदियार लक्ष्मण छपरा स्थित प्राथमिक विद्यालय पर आयोजित किया गया जिसमें 200से अधिक मरीजों का निःशुल्क जॉच जैसे न्यूरोपैथी जांच,ब्लड शुगर जांच, यूरिक एसिड जांच, सांस रोग जॉच(PFT),HBA1C जाँच किया गया। निःशुल्क चिकित्सा शिविर में छपरा के जाने माने फिजिशियन छाती पेट मधुमेह नस रोग विशेषज्ञ डॉ ओंकार नाथ एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ चन्दन कुमार द्वारा सैकड़ों असहाय लाचार ग़रीब लोगो का बीमारी का इलाज किया गया जिसमें मधुमेह बीपी नस ऑस्टियोआर्थराइटिस, सांस के मरीजो चिकित्सीय सलाह के साथ दावा भी निःशुल्क दिया गया वही डॉ चन्दन कुमार द्वारा नवजात बच्चों चिकित्सीय सलाह और निःशुल्क दावा दिया गया।

डॉ ओंकार ने बताया की स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के लिए हमेशा आरोग्यधाम छपरा निःशुल्क चिकित्सा शिविर सुदूर गांव में आयोजन करता है और गरीबी और लाचारी के कारन जो लोग डॉ- हॉस्पिटल के पास न पहुंच पाते उनको निःशुल्क चिकित्सीय सलाह के साथ मुफ्त दावा भी देता है और आगे भी निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया जाता रहेगा।

आज के शिविर को सफल बनाने में ऋषिकेश, रणधीर सिंह नन्हे, आदित्य, चन्दन राय,कुंदन सिंह, अभिनंदन, नवीन और ग्रामवासी का बहुमूल्य सहयोग रहा।