आरबीएस पब्लिक स्कूल छपरा में मनाई गई महान दानवीर भामाशाह जयंती।

1 year ago 334
ARTICLE AD BOX

आज दिनांक 29 जून 2024 सुबह 11 बजे आरबीएस पब्लिक स्कूल प्रांगण में महान दानवीर भामाशाह जयंती मनाई गई ।स्कूल बच्चे एवं बच्ची उनके जीवन के बारे में बताया गया। वही इस मौके पर मौजूद अध्यक्ष डा़ राजु कुमार अधिवक्ता निदेशक प्रो सियाशरण प्रसाद, प्रचार्या श्रीमति निलम कुमारी एवं सभी शिक्षक गण शिक्षिका ने वैश्य जागरण मंच छपरा के बैनर तले तैलचित्र पर पुष्पांजली अर्पित किया। वही अध्यक्ष सुनिल कुमार ब्याहुत ने बिहार सरकार से मांग करते हुए कहा कि महान दानवीर भामाशाह  जीवनी को पुस्तकों में जोड़ा जाए। तथा छपरा शहर में उनकी प्रतीमा लगाया जाए। वही कृष्णा कुमार, रिंकी कुमारी, प्रेमा देवी, शवेता कुमारी, सुमन कुमारी, कृष्ण मोहन कुमार, डा़ राजेश डाबर आदि मौजूद रहे।