अवतारनगर थानान्तर्गत चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर 01 अभियुक्त गिरफ्तार।

2 months ago 401
ARTICLE AD BOX

दिनांक-23.05.25 को अवतारनगर थाना गस्ती टीम द्वारा झौवा टोला एनएच-19 वाहन चेकिंग किया जा रहा था। इसी क्रम में हराजी मोड़ एनएच-19 के तरफ से आ रहे 01 मोटरसाइकिल सवार 03 संदिग्ध लड़के को पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा किया गया। जिसे देख उक्त मोटरसाइकिल सवार मोटरसाइकिल घुमाकर भागने का प्रयास किया। जिसे बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। पकड़ाये तीनों लड़कों से मोटरसाइकिल के बारे में पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा कोई संतोषजनक जबाव नही दिया गया। पकड़ाये मोटरसाइकिल की जाँच करने पर ज्ञात हुआ कि मोटरसाइकिल चोरी की है। तत्पश्चात बरामद मोटरसाइकिल को विधिवत जप्त कर पकड़ाये 01 व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया एवं 02 विधि-विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया। इस संबंध में अवतारनगर थाना कांड संख्या-147/25, दिनांक-23.05.25, धारा-303(2)/317(5) बीएनएस दर्ज किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

- गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-

1. छोटेलाल कुमार, पिता स्व० रमेश चौधरी, साकिन घेघटा, थाना-मुफ्‌फसिल, जिला-सारण।

- जप्त सामानों की विवरणी :-

1. मोटरसाइकिल-01

- टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :-

थानाध्यक्ष, अवतारनगर थाना एवं थाना के पदाधिकारी एवं कर्मी।