अनियंत्रित कार की टक्कर से बाइक सवार मां पिता और बेटा घायल, छपरा रेफर।

4 months ago 495
ARTICLE AD BOX

एन एच 227 ए राम जानकी पथ पर पानापुर के बेलौर में अनियंत्रित कार की चपेट में आने से बाइक सवार मां पिता और पुत्र घायल हालत में इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराए गए जहां से सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। घायल पानापुर थाना क्षेत्र के पिपरा तख्त गांव निवासी हुलास महंतों का 55 वर्षीय पुत्र जगदेव महंतों और जगदेव महंतों की 50 वर्षीय पत्नी सुखलावती देवी और 25 वर्षीय पुत्र विजेन्द्र महंतों हैं सभी घायल मां पिता और पुत्र हैं। जो बाइक पर सवार होकर निजी आवश्यक कार्य के लिए डुमरसन बंगरा जा रहें थे वहीं कार लखनपुर से मुजफ्फरपुर की तरफ जा रहा था। घायलों का ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया। घायल तीनों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।